चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धको को आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में

author
0 minutes, 0 seconds Read

अपर जिलाधिकारी (वि / रा.) देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में, जिला गन्ना अधिकारी एवं जनपद के समस्त सचिवों व चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों / अध्यासी की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में समानुपातिक गन्ना खरीद, घटतौली पर नियंत्रण करने एवं गन्ना मूल्य भुगतान समयान्तर्गत करने की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल हाटा, रामकोला तथा खड्डा द्वारा 14 दिन पूर्व का देय गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है तथा चीनी मिल सेवरही द्वारा मात्रा 67.12 प्रतिशत ही गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कुशीनगर द्वारा निर्देशित किया गया कि समानुपातिक गन्ना खरीद एवं घटतौली नियंत्रण पर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Similar Posts