यह सरकार जीएसटी के नाम पर उन व्यापारियों का भी उत्पीड़न कर रही है, जो इस दायरे में भी नहीं आ रही है। उक्त बातें उद्योग व्यापार मंडल की बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कही उन्होंने ने कहा कि अगर जांच के नाम पर उत्पीड़न नही रुका तो हम चुप नहीं बैठेंगे। बिना नोटिस जारी किए जांच किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। अगर इस पर लगाम नही लगा तो 15 दिसम्बर के बाद अधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा। संजय पांडेय ने कहा कि यह सरकार व्यापारी वर्ग को प्रताड़ित करने काम कर रही है, जो उचित नहीं है। हरिश्चंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार को टैक्स चोरी करने वालों को पहले चिन्हित कर कार्यवाही करना चाहिए। सभी व्यापारी को एकजुट होने की आवश्यकता है। बैठक को बसन्त जायसवाल ,अनिल वर्मा, अभिजीत गुप्ता, रविशंकर गुप्ता ,प्रदीप कुमार वर्मा, शम्भू वर्मा, मेवालाल ,जाबिर खान, बब्लू पांडेय, आदि ने सम्बोधित किया।